Best Good Morning SMS in Hindi for 2024
Attention: All images are copyrighted to the GreetingsLab, hence do not try to Publish anywhere.
10 बेस्ट गुडमॉर्निंग मैसेज & शायरी हिंदी में
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं,
आइये और हो जाइये आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है,
शुभ प्रभात!
एक सन्देश से तुझको सलाम करता चलूँ,
सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ,
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ|
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा,
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का,
जिसके बिना ये दिन है अधूरा,
Good Morning!
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा सन्देश ले कर आया है ढेर सारा प्यार |
खुशी से भरा दिन हँसी की शाम देना,
जब खोले वो सुबह सुबह अपनी आँखें,
तो उस के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना|
दिन का हर पल ढेरों ख़ुशी दे तुम्हे,
जहाँ दुःख की हवा छू भी ना पाये,
खुदा ऐसी जन्नत की ज़मीन दे तुम्हे|
हर दिन हर पल हमेशा तुम्हारे लिए ख़ास हो,
दिल से ये दुआ देते हैं हम तुम्हे,
इस जहां की सारी खुशियाँ तुम्हारे पास हो|
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो|
सुबह फिर आपकी याद होती हैं,
ऐसा लगता कभी सुबह हो ही नहीं,
पर न जाने क्योकि सुबह हर बार होती हैं|
Good morning!
10. सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो|
10 Best Hindi Funny Jokes - 10 सबसे मज़ेदार चुटकुले पढ़िए और शेयर करिये
Please do not enter any spam links in the comment box.