30 New Funny Jokes in Hindi for WhatsApp Message
हंसी है हमारी
भाषा! यहां हिंदी
में हंसी के अनगिनत मोमेंट्स
और जोक्स हैं
जो आपके दिन
को रौंगतें भरने
के लिए तैयार
हैं। चाहे आपका
मूड कैसा भी हो, यहां
रोज़ नए हंसी के स्रोत
मिलेंगे। हंसी का
सबसे अच्छा इलाज
है, और यहां आपको वह
इलाज हर बार मिलेगा।
इस यात्रा में
हम साथ हैं,
मुस्कानों के साथ!
😄✨
New funny Jokes In hindi
1. एक शराबी
सडक
पर
जा
रहा
था
अचानक फिसलकर
वह कीचड में
गिर
गया
उसी वक्त बिजली
चमकी तो शराबी
बोला
हे भगवान एक
तो
पहले
कीचड
में गिरा दिया
और अब फोटो भी खींच रहे हो |
😂😛🤣 😂😛🤣
2. बंता को अपना पालतू कुत्ता बेचना था,
संता उसे खरीदने वाला था।
संता:- क्या यह कुत्ता वफादार है?
बंता:- हां जी, मै इसको दो बार पहले भी बेच चूका हू,
ये इतना वफादार है की हर बार मेरे पास वापिस आ जाता है।
😂😛🤣 😂😛🤣
3. Teacher:- अपने पिताजी का नाम बोलो इंग्लिश में?
Student:- Sir, my father name is Beautiful
Red Underwear….
Teacher:- What Nonsense हिंदी में बताओI
Student:- Sundar Laal Chaddaa.
😂😛🤣 😂😛🤣
4. एक पार्टी में एक सुन्दर सी लड़की एक लड़के के पास गई,
लड़की:- सुनिए, मेरे एक हाथ में गिलास और दूसरे में प्लेट है,
आप मेरे चेहरे से एक चीज़ हटा देंगे!
लड़का: हाँ हाँ क्यों नहीं, क्या चीज़ हटानी है?
लड़की: अपनी कुत्ते जैसी नज़रI
😂😛🤣 😂😛🤣
5. जज :- घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की?
चोर :- साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी
भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे…??
😂😛🤣 😂😛🤣
......................................................................................................................................................................
6. दामाद अपनी सास से :- आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है
,
सास :- हाँ , बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का नहीं मिला
|
😂😛🤣 😂😛🤣
7. संजू :- पापा मुझे एक लड़की पसंद है ,
मैं उससे शादी करना चाहता हूँ
पापा :- क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
संजू :- हाँ जी हाँ
पापा :- जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो
मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता|
😂😛🤣 😂😛🤣
8. संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची
Officer :- अगर एक तरफ आपके पति हो और
दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
संजना :- पति
Officer:- अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की आप ब्रेक
मारोगी |
😂😛🤣 😂😛🤣
9. एक ट्रेन अम्बाला से अमृतसर की तरफ रवाना होनी थी,
रात नौ बजे सभी डिब्बे खचाखच भर गए,
संजू भी चढ़ गया पर उसे बैठने तक की जगह नहीं मिली
तो उसने एक तरकीब लगाई
और “सांप, सांप, सांप,” चिल्लाना शुरू कर दिया,
लोग डर के मारे सामान सहित उतर कर दूसरे डिब्बों में चले गए…..
वे ठाठ से ऊपर वाली सीट पर बिस्तर लगा कर लेट गया,
दिन भर के थका था तो जल्दी सो गया ……
सवेरा हुआ,”चाय, चाय” की आवाज पर वे उठा चाय ली
और चाय वाले से पूछा कि कौन सा स्टेशन आया है ?
तो चाय वाले ने बताया, “अम्बाला ” है…..
फिर पूछा, “अम्बाला ” से तो रात को चले थे ?
चाय वाला बोला , “इस डिब्बे में सांप निकल आया था,
इसलिए इस डिब्बे को यहीं काट दिया गया था|
😂😛🤣 😂😛🤣
10. सांता ने अपनी कार के नीचे कुत्ते को सोता हुआ
देखा, तो कुत्ते की टांग पकड़ के
बाहर खींचा और बोला- बहार निकल साले
बड़ा आया Automobile Engineer बनने|
😂😛🤣 😂😛🤣
......................................................................................................................................................................
11. पत्नी: डॉक्टर साहब…
मेरे पति को रात मे बडबडाने की आदत है,
कोई उपाय बताये?
डॉक्टर: आप उन्हें दिन मे
बोलने का मौका दिया करें|
😂😛🤣 😂😛🤣
12. लड़की वाले :- हमें लड़का पसंद नही....
लड़के वाले :- पसंद तो हमें भी नहीं हैं अब क्या करे घर से निकल
दे ?
😂😛🤣 😂😛🤣
13. पत्नी :- अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे...?
पति :- शायद मै भी मर जाऊं.....
पत्नी :- क्यों....?
पति :- कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है|
😂😛🤣 😂😛🤣
14. डॉक्टर :- आपको क्या बिमारी है ?
मरीज़ :- पहले आप वादा
करो की हंसोगे नहीं
डॉक्टर :- OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी
पतली थीं….
डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी…..
मरीज़ :- आपने ना हंसने
का वादा किया था
डॉक्टर :- अच्छा ,Sorry… अब तकलीफ बताओ
मरीज़ :- डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है
डॉक्टर :- हाहाहाहा… भाग साले… तू आया ही हंसाने के लिए है…..
😂😛🤣 😂😛🤣
15. Father:- अगर इस बार तुम इम्तिहान मे फैल हुए तो,
मुझे पापा मत कहना.
.....इम्तिहान के बाद,
Father:- How is Your Result?
Son:- दिमाग का दही मत कर
बाबूलाल तु बाप कहलाने का हक खो चूका है.
😂😛🤣 😂😛🤣
......................................................................................................................................................................
16. चेला :- बाबा,दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा :- वत्स,लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला :- दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा :- यात्रा योग बन रहा
चेला :- पेट पर भी खुजलाहट
है।
बाबा :- उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी
चेला :- गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा :- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है|
😂😛🤣 😂😛🤣
17. ट्रॅफिक पुलिस :- चालान काटना पडेगा, बताइए नाम बताइए…...
बंदा :- याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु
ट्रॅफिक पुलिस: अब की बार छोड रहा हूँ, फिर कभी सिग्नल तोड़ना नहीं|
😂😛🤣 😂😛🤣
18. अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं
अंकल : सोशल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता
हूं……
😂😛🤣 😂😛🤣
19. कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow)कहाँ
मिलते हैं ?
जिससे लड़ते लड़ते ,हीरो हीरोइन , उसके परखच्चे उड़ा देते है
?
एक हमारे घर का तकिया है , आज मम्मी ने फेंककर
मारा तो मैं दो मिनट के लिए कोमा में चला गया था|
😂😛🤣 😂😛🤣
20. भगवान को गुस्सा कब आता है?
जब .. जब कोई लड़की शादी से पहले प्रेगनेंट हो जाये..
और उसकी माँ कहे,
“हे भगवान ये तूने क्या किया
😂😛🤣 😂😛🤣
......................................................................................................................................................................
21. दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे.
तभी एक चिल्लाया : अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है.
तभी गाङी दिवार मे घुस गई अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ.
पहला दोस्त : कमीने मे चिल्ला – चिल्ला कर कह रहा था
आगे दिवार है फिर तुने सुना क्यो नही.
दुसरा दोस्त :- साले बेवङे गाङी तुँ चला रहा था..
😂😛🤣 😂😛🤣
22. दुकानदार :- बताइए जनाब क्या चाहिए ?
राहुल:- अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए
दुकानदार:- यहीं खाओगे या पैक कर दूँ|
😂😛🤣 😂😛🤣
23. पत्नी :- हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है,
लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा..
पति :- अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना !
वो तो जितना है उतना दुखेगा ही.
बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है….
😂😛🤣 😂😛🤣
24. संता को फांसी की सजा सुनाई
गई...
जज ने पूछा :- कोई आखिरी
ख्वाहिश...?
संता :- हमारी जगह तुम लटक
जाओ…
😂😛🤣 😂😛🤣
25. छात्र :- सर जी...
टीचर :- हां बोलो
छात्र :- मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी मुझे सजा देंगे..?
टीचर :- नहीं, बिल्कुल नहीं!
छात्र :- मैंने आज होमवर्क नहीं किया.
😂😛🤣 😂😛🤣
......................................................................................................................................................................
26. बेटा :- पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी :- वो कैसे बेटा?
बेटा :- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी।
😂😛🤣 😂😛🤣
27. टीचर:- अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
स्टूडेंट:- चुपचाप कंबल
ओढ़कर सो ही जाना चाहिए क्योंकि
आप रजनीकांत तो हैं नहीं जो मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे।
😂😛🤣 😂😛🤣
28. पत्नी
:- मैं रोज पूजा करती हूं…
काश एक दिन “श्रीकृष्ण” के दर्शन हो जाये..
पति :- एक बार मीराबाई
बन कर जह़र पी ले…
फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या
तूझे सारे भगवान नजर आ
जाएंगे….
😂😛🤣 😂😛🤣
29. इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट
:– Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है……
जिसकी सहायता से आप दीवार
के आर-पार देख सकते हैं……
सर (खुश होते हुए) :– वाह
! क्या बात है……
क्या चीज है वह ?
स्टुडेन्ट :– छेद…
सर :– दे थप्पड़… दे थप्पड़…
😂😛🤣 😂😛🤣
30. सांता छिले बिना केला खा
रहा था……
एक आदमी ने कहा :– भाई
छिल के तो खाओ….
सांता :– अब छिलने की क्या
जरूरत है
मुझे मालूम है इसमें केला
ही है……
😂😛🤣😛🤣
Please Also Read :
Please do not enter any spam links in the comment box.