15 Hilarious Hindi Jokes to Brighten Your Day
आप लोगो के लिए पहले 15 सबसे ज्यादा मजेदार चुटकुले लेकर आया हूँ, अगर आप लोगो को अच्छा लगे, अगर आप चाहते है कि ऐसे ही आप, लोगो के लिए नए नए चुटकुले Collections लाये, जरूर Comment करें, मैं फिर से हाजिर हो जाऊंगा....!!
जोक इमेज पर हल्का प्रेस करके रखने से आपको इमेज डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा और डाउनलोड करने के बाद खुद हंसिए और दूसरे को हंसने का मोका दीजिए।
Attention: All images are copyrighted to the GreetingsLab, hence do not try to Publish anywhere, otherwise हंसी के बदले रोना आ जाएगा....😂
15 Latest हिन्दी चुटकुले Collection
अस्सी साल की उम्र में भी दादी को आप…
डार्लिग, स्वीटी, माई लव कहते है…
दादाः – हाॅं बेटे, दस साल पहले ही उसका नाम भूल गया था…
तो अब तक दुबारा पूछने की हिम्मत नहीं हुई…!
पतलू – लड़की का रिचार्ज कराने के चक्कर में
मोटू – क्यों भाई?
रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
पतलू –
.
.
अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया,
वो दुकानदार लड़की का भाई निकला।
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं…
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं…
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।
गर्लफ्रेंड: मेरे पापा चीन के थे।
सोनू: तुमने कभी मिलवाया नहीं?
गर्लफ्रेंड: वो अब इस दुनिया में नहीं हैं
यात्री: जी सर मेरे साथ ये है।
टीसी: ये तो आम है।
पिताजी – वो कैसे बेटा?
बेटा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी..!
पति: क्यों?
पत्नी: कल उसको खाना दिया था और आज
मुझे किताब देकर गया है…‘खाना पकाना सीखें’!
-आपकी फीस ?
मौलवी – “बरखुरदार, बेगम
की ख़ूबसूरती के मुताबिक दे दो ।”
दूल्हे ने जेब से दस का नोट निकाल कर
मौलवी को थमाया और उठ कर जाने लगा ।
तभी अचानक हवा से दुल्हन का घूँघट उठ गया ।
मौलवी – अमा मियाँ, बाकी के पैसे तो लेते जाओ !!
लड़की – मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे, देखना..
दुकानदार – मैडम ये तो खराब मौसम की वजह है,
लड़की –
.
.
.
ये लो 500 रुपये नया मौसम डाल दो ना
दुकानदार बेहोश !!
रहीं हैं??
बॉस – नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं
लाता!
पप्पू – क्यूँ सर
बॉस – वो गाँव की हैं ना !!
पप्पू – ओहह, माफ़ करना
मुझे लगा केवल आपकी हैं !!
पप्पू अस्पताल में!!
पत्नी: (खुश होकर) ठीक हैं मैं दो मिनट में रेडी होकर आती हूँ.
पप्पू: नहीं पापा अबकी बार मैं 100 परसेंट नंबर लाऊंगा.
पापा: क्या मजाक कर रहे हो?
माँ :– बधाई हो बेटा, क्या हुआ है बेटा या बेटी? :
लड़की: – टमाटर खाओ
भिखारी: – रोटी दे दो.
लड़की:– टमाटर खाओ
भिखारी:- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
लड़की की मा: – अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है…
कह रही है .. कमाकर खाओ…!!
संता बोला:– यार बंता पाद मार और
रज़ाई गरम कर दें.
बंता ने रज़ाई में Potty कर दी और
बोला- ले आग ही लगा दी !!
यदि आपको चुटकुले पसंद हैं तो कृपया अपने मित्र के साथ भी SHARE करें!
Please do not enter any spam links in the comment box.